रांची 17 मई
झारखंड में भी 31 मई तक लॉक डाउन लागू कर दिया गया है। राज्य सरकार के वित्?त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस मामले में हम शुरू से केंद्र के साथ हैं। केंद्र जैसा कहेगा वही करेंगे। अभी बड़े पैमाने पर बाहर से प्रवासी मजदूर आ रहे हैं। संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। हम कोई रिस्क नहीं ले सकते। अभी तक जो रियायत दी गई थी वह जारी रहेंगी।
मंत्री रामेश्वर उरांव ने स्पष्ट कहा, राज्य सरकार इस मामले में केंद्र के किसी निर्देश की अवहेलना नहीं करेगी। इस पर पूरा कैबिनेट सहमत है। सीएम हेमंत सोरेन पहले ही इसकी घोषणा कर चुके हैं। रविवार को इधर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक लॉकडाउन 4 पिछले तीनों चरणों से कई मायनों में अलग दिख रहा है। इस बार के लॉकडाउन की खास बात यह है कि कोरोना संक्रमण के हिसाब से तमाम इलाकों को कुल पांच जोन में बांटा गया है.