झारखंड को भगवान बिरसा के बताए मार्ग पर ले जाना है : बन्ना

मंत्री ने जिला पदाधिकारियों के साथ धरती आबा को किया नमन

जमशेदपुर : धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर बिरसानगर स्थित संडे मार्केट में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, उपायुक्त सूरज कुमार, एसएसपी डॉ एम तमिल वणन ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस अवसर पर मंत्री एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों ने राज्य व जिलेवासियों को झारखंड स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आज के ही दिन वर्ष 2000 को झारखंड अलग राज्य की स्थापना हुई थी. आज हम सभी राज्य स्थापना दिवस भी मना रहे हैं. इस युवा राज्य को भगवान बिरसा मुंडा के बताए मार्ग पर ले जाना है. उन महापुरुषों के सपनों के झारखंड का निर्माण करना है. यह अवसर हमें भगवान बिरसा मुंडा को याद करने के साथ-साथ यह संकल्प लेने का भी दिन है कि राज्य को अग्रणी बनाने में हम सभी अपने-अपने स्तर से योगदान देंगे.

ज़िले में पंचायत स्तर पर कार्यक्रम कल से : डीसी

उपायुक्त ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. इस राज्य को आगे ले जाने तथा खुशहाल बनाने में हम सभी का साझा प्रयास जरूरी है. बताया कि जिले के सर्वांगीण विकास को लेकर जिला प्रशासन दृढसंकल्पित है तथा समाज के सभी वर्गों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कल, 16 नवम्बर से पंचायत स्तर पर ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिलेवासियों से अपील की कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर सरकारी योजनाओं के बारे में जाने तथा उनका लाभ लें. साथ ही सम्भाव्य तीसरे लहर व कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड अनुचित व्यवहार का अनुपालन अवश्य करते रहें.

Share this News...