जमशेदपुर -रांची, 6 जून संवाददाता :- झारखंड में शनिवार को रात 9 बजे तक कुल 81 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इनमें सबसे अधिक 32 मामले सिमडेगा, 21 मामले रामगढ़, 7 गुमला, 5 पश्चिमी सिंहभूम, 4 जमशेदपुर, 4 रांची, 3 हजारीबाग और 2 लातेहार से सामने आया है। आज जमशेदपुर में 4, पश्चिमी सिंहभूम में 5 और सरायकेला खरसावां में भी एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्?य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 पार कर गया है। अबतक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्?या 1019 पर पहुंच गई है।
जमशेदपुर में अब तक 170 कोरोना पॉजिटिव
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रतिदिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं. शनिवार की शाम तक कोरोना के 8 मरीज मिले जिन्हें टीएमएच में कोरोना मरीजों के लिए बने वार्ड में भर्ती कराया गया. जिले में कोरोना के अब तक करीब 170 मरीज मिल चुके हैं.
जिले में शनिवार की शाम कोरेाना के 8 मरीज मिले जिनमें से छ: मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री है जबकि दो कोरेाना के मरीजों की कांटैक्ट ट्रेसिंग है.सभी मरीजों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. शनिवार की शाम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद टीएमएच में भर्ती कराया गया. कोरोना संक्रमितों में चार लोग हलुदबनी के हैं. वे लोग पिछले दिनों नई दिल्ली से आए थे. उन्हें क्वारंटाइन किया गया था. दो लोग न्यू बारीडीह के हैं जिन्हें क्वारंटाइन किया गया था. वे लोग भी नई दिल्ली से आए हैं. धालभूमगढ़ के दो मरीज कांटैक्ट ट्रेसिंग के हैं. उनकी ट्रेवल हिस्ट्री या वे किस तरह से संक्रमित हुए इसकी जानकारी ली जा रही है. उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने शहरवासियों से सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहने, हाथों को साबुन से धोने, सेनिटाइज करने व इधर-उधर नहीं थूंकने की अपील की है.
——————
टीएमएच से पांच लोगों की छुट्टी
शनिवार को भी टीएमएच में कोरोना से संक्रमण मुक्त हुए पांच लोगों की छुट्टी दी गई. उन्होंने सिविल सर्जन डा. महेश्वर प्रसाद व टीएमएच के जीएम डा. राजन चौधरी ने विदाई दी. कोरोना से संक्रमण मुक्त लोगों में मुसाबनी के एक, बहारागोड़ा के एक, बारीडीह के एक, धालूभूमगढ़ के एक व बलरामपुर के एक मरीज हैं.
एमजीएम, जमशेदपुर में हुई जांच में शनिवार को कुल 33 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमें रामगढ़ में 20, पश्चिमी सिंहभूम में 5, जमशेदपुर में 4, हजारीबाग में 3 और सरायकेला में एक नया कोरोना मरीज शामिल है। इधर यक्ष्मा केंद्र, इटकी में शनिवार को कुल 531 सैंपल की जांच की गई। इनमें 506 केस निगेटिव मिले हैं। आज कुल 25 कोरोना संक्रमितों की पहचान यहां की गई है। आज सिमडेगा में 16, लातेहार में 2 और गुमला में 7 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी रांची के निजी अस्?पताल-लैब से रांची में 4 और रामगढ़ में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।
रांची के रिम्स में शनिवार को कुल 622 कोरोना संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई। इनमें से 604 निगेटिव मिले हैं। रिम्?स ने आज 18 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि की है। इनमें 16 नए मामले सिमडेगा और 2 कोरोना मरीज पलामू में मिले हैं।