– प्रत्येक बाढ़ पीड़ितों के बैंक खाते में पहुंचा 95,100 रूपये, बाढ़ पीड़ितों के खिल उठे चहरे
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर
झामुमो नेता सह वार्ड पार्षद दिनेश जेना के प्रयास से चक्रधरपुर के बाढ़ पीड़ितों को सरकार की ओर से मुआवजा राशि मिला. चक्रधरपुर के वार्ड संख्या एक पातु कॉलोनी के 26 बाढ़ पीड़ितों के बैंक खाता में सरकार की ओर से 95,100 रूपये भेजा गया है. करीब आठ माह के बाद बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा राशि मिलने से उनके चहरे खिल उठे है. इस आठ माह तक बाढ़ पीड़ित परिवार के सदस्य खूले आसपान के नीच गुजर-बसर कर रहे थे. मुआवजा राशि मिलने के बाद उसकी स्थिति में सुधार आयेगी. पीड़ित परिवार के सदस्य में सामान्य जीवन व्यतित कर सकेंगे. मुआवजा राशि मिलने के बाद झामुमो नेता सह पार्षद श्री जेना पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उनके बीच खुशियां बांटी. उन्होंने कहा कि मुआवजा राशि बहुत पहले आ चुकी थी. लेकिन बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल रहा था. बाढ़ पीड़ितों ने बार-बार शिकायत किया गया. जिसके बाद 22 फरवरी 2020 को उपायुक्त से मिल कर उनके समक्ष बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को रखा गया. उपायुक्त ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं की संज्ञान में लेते हुए तत्काल उपर आयुक्त को निर्देश देते हुए उपायुक्त ने बाढ़ पीड़ितों के मुआवजा देने को कहा. जिसके बाद 17 मार्च को 26 बाढ़ पीड़ितों के बैंक खाते के माध्यम से मुआवजा राशि भेज दिया गया. मौके पर अधिवक्ता कुमार विवेक, वेद प्रकाश दास आदि मौजूद थे.
इन लोगों के खाते में पहुंचा मुआवजा राशि
चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या एक पातु कॉलोनी निवासी काली चरण नायक, गौरांग गोप, लखींद्र साहु, लखी गोप, तरणी साहु, बासु हेंब्रम, विनोद हेंब्रम, बालमा नायक, राजू हेंब्रम, आनो साहू, टनो साहु, अगस्ती साहु, बाबूलाल साहु, श्याम सुंदर सहर, नदिया साहु, पुटकी दास, पिरू सोय, कंचन साहु, उमेश साहु, हरि शंकर नायक, रानी नायक, राधा दास, सपना नायक, बिना नायक, रीता देवी, कानू सवैयां के बैंक खाते में मुआवजा राशि पहुंचा है.