रवि सेन
चांडिल: कुकड़ू प्रखंड के झापागोड़ा में मंगलवार को न्यु ब्यांज क्लाब कि और से रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य अतिथी के रुप में जिप उपाध्यक्ष अषोक साव उपस्थित थे. इस दौरान उन्होने फीता काटकर मेला का विघीवत शुभारंभ किया.उन्होने अपने संवोघन मे कहा िकइस प्रकार के क्रार्यक्रम में लोगो को बड़चड़ कर हिस्सा लेने कि जरुरत है. उन्होने कहा कि मेला से आपसी भाईचारे बड़ता है. इस अवसर पर मुखिया पाहाड़ सिंह, गुरुपदो मुर्मू, कालोचरण सिंह मुंडा, रामकृष्ण महतो, रंजीत महतो,लकेष्वर जनक आदि उपस्थित थे.