जिले में 22 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान, टीएमएच में दो की मौत

टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 10 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 22 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। 1 संक्रमित का चेन्नई, 1 बंगाल, 1 बंगलौर तथा 2 का बिहार का ट्रेवल हिस्ट्री है। संक्रमितों में 1 बहरागोड़ा, 6 बागबेड़ा, 1 परसुडीह, 1 बर्मामाइंस, 3 मानगो, 1 जुगसलाई, 1 करनडीह, 1, गुड़ाबांडा, 1 सोनारी, 1 बारीडीह, 1 बिरसानगर, 4 कदमा के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।

कदमा की रहने वाली 1 महिला का आज कोरोना संक्रमण से टीएमएच अस्पताल में मृत्यु हुआ। जबकि जामाडोबा के एक व्यक्ति की भी इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गई.

Share this News...