रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर के लक्जरी इन होटल में जिला स्तरीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर यूनिसेफ के सहयोगी संस्था सृजन महिला विकास मंच चक्रधरपुर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती नीरजा कुजूर मैडम की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था के सचिव नरगिस खातून मैडम द्वारा स्वच्छता पर अपने विचार एवं संस्था द्वारा जिला के सहयोग से प्राप्त किये उपलब्धियों को विस्तार से जानकारी दी गयी । मुख्य अतिथियों द्वारा चक्रधरपुर प्रखण्ड के आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव , ईटीहासा उच्च विद्यालय , उच्च विद्यालय दड़ा कदा , मनोहरपुर प्रखण्ड के उच्च विद्यालय दोदरी , मध्य विद्यालय कामरबेड़ा डी , सोनुआ प्रखण्ड के मध्य विद्यालय मदगजाहिर , एवं प्राथमिक विद्यालय सिम्बन्दा स्कूल के शिक्षकगण एवं आदर्श मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय कामरबेड़ा डी के बच्चे जो स्वच्छता सिपाही हैं एवं सखी समिति , रानी मिस्त्री निगरानी समिति को समान्नित किया गया जिन्होंने स्वच्छता पर इस वर्ष कुछ विशेष कार्य करते हुए अपने स्कूल को 5 स्टार तक पहुचाया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक श्री बासिल टोप्पो, लक्ष्मी जी, दीपक, अजय जी जी, इम्तियाज जी, प्यारी जी, लक्ष्मण जी एवं शंकर जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बढ़चढ़ कर सहयोग किया।