जमशेदपुर, 24 मार्च (रिपोर्टर) : सीएम कैंटीन कल से होगा शुरु लॉक डाउन के दौरान असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को मजदूरों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा 26 मार्च से मुख्यमंत्री कैंटीन चालू करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व की भांति ही मुख्यमंत्री कैंटीन 26 मार्च से चलेगा, किंतु मुख्यमंत्री कैंटीन मैं पैकेज किया हुआ भोजन 10 रु. में लोगों के लिए उपलब्ध होगा. लोग वहां भोजन खा नहीं सकेंगे बल्कि खाने के पैकेट को अपने घर ले जा सकते हैं. वहीं जिले में पूर्व से चल रहे 21 मुख्यमंत्री दाल-भात योजना की संख्या बढ़ाकर अब 32 कर दिया गया है. हर प्रखंड में दो-दो दाल भात योजना वहीं शहरी क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर 10 दाल भात योजना कल से ही प्रारंभ हो जाएगा, जहां 5 रु. में आम लोगों के लिए भोजन उपलब्ध होगा. दाल-भात योजना में अपने घर से बर्तन लेकर आना होगा अथवा भोजन पैक कराकर घर ले जाना होगा. दाल-भात योजना में बैठकर भोजन करने की व्यवस्था नहीं रहेगी.