जिला प्रशासन के आहवान पर आपदा मित्र के रूप में आगे आये युवा घर-घर पहूंचायेगें आवश्यक सामग्री

चाईबासा , २६ मार्च : कोरोना वायरस के मद्देनजर किये गये लॉकडाउन के दौरान आम जनता को आवश्यक वस्तु पहूंचाने के लिए जिला प्रशासन के आहवान पर आपदा मित्र के रूप में चाईबासा के युवा काम करेंगे। उन्हें ई-रिक्शा उपलब्ध कराया जाएगा। आपदा मित्र आवश्यक वस्तु के विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं के बीच कडी का कम करेंगें, ताकि आम जनता अपने घरो में रहे और उनकी आवश्यकता भी पुरे हो सके। उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि आपदा मित्र के रूप में काम करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से युवओं को आमंत्रित किया गया था। जिला प्रशासन के लिए खुशी की बात है कि आज ५० युवा इस कार्य के लिए आगे आये है। वर्तमान में चाईबासा एवं चक्रधरपुर के शहरी क्षेत्रो में आम जनता को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का काम आपदा मित्र करेंगे। आपदा मित्रो को संक्रमण से बचाव हेतु मास्क, हैण्ड सैनिटाइजर, ग्लब्स दिये जायेगें। आज टाटा कॉलेज के बिरसा मुण्डा मेमोरियल हॉल में उपायुक्त अरवा राजकमल, उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन एवं जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवार द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन दिया गया तथा इस सेवा अवधि में संक्रमण से बचाव की भी जानकारी दी गयी। आपदा मित्र के कुशल प्रबंधन हेतु समाहरणालय में कंट्रोल रूप की स्थापना की जा रही है। जहां पूर्व से कार्यरत कलेक्टर पेलो द्वारा वट्सएप एवं टेलीफोन के माध्यम से इसे संचालित किया जाएगा। आपदा मित्र ई-रिक्शा वाहन के साथ चिन्हित क्षेत्रो में आवश्यक खाद्य सामग्री, फल, सब्जी, दुध आदि पहूंचाने का काम करेंगे। उपायुक्त ने आपदा मित्रा के लिए इच्छुक युवाओं से समाहरणालय स्थित डीजीइएस में संपर्क करने की अपील की है।

Share this News...