जिप सदस्य ने किया 120 आदिम जनजाती परिवारो के बीच सामग्री का वितरण

रवि सेन
चांडिल: चांडिल पुर्वी के जिप सदस्य मघुसुदन गोराई ने मंगलवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के बीरीगोड़ा शालतोल एंव टीसीआई बांसराखा में 120 आदीम जनजाती परिवारो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान जिप सदस्य ने बताया कि लाॅकडाउन को देखते हुए आदिम जनजाती परिवारो के बीच मुड़ी, आलु, साबुन आदी जरुरी सामग्री का वितरण किया गया. उन्होने कहा कि जब से लॅाकडाउन प्रारंभ हुआ है तब से विभीन्न गांव व टोला महोल्ला में पहुंचकर गरीब असहाय लोगो के बीच जरुरत के सामग्री व अनाज का वितरण किया जा रहा है. उन्होने बताया कि आगे भी ये सेवा निरंतर जारी रहेगा. इस अवसर पर सुबोघ महतो, बद्री मांझी, दीगबीजय गोराई, मनोज महतो, शिबू सिंह आदि उपस्थित थे.

Share this News...