रवि सेन
चांडिल: कुकङु प्रखंड के न्यू वीणा पानी क्लाब कुकङु द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान जारपा स्पोर्टिंग ने डाक्टर स्पोर्टिंग पांडरा को हराकर विजेता बना. विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को कमेटी द्वारा दस हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अतिथी के रुप में जिला परिषद उपाध्यक्ष अषोक साव उपस्थित थे. उन्होने अपने संवोघन में कहा कि खिलाड़ी खेल भावना से खेल को खेले. इस अवसर पर मुखिया बुद्धेश्वर सिंह मुण्डा, बसंत पोद्दार, रामभजन, विष्णु, अरूण कुम्हार आदि उपस्थित थे.