जरूरतमंद बेटी को सुरभि ने दी सिलाई मशीन

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा विश्व महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के तीसरे दिन बुधवार को जरूरतमंद एक मारवाड़ी ब्राह्मण की बेटी को सिलाई मशीन प्रदान किया गया, जिससे आर्थिक उपार्जन कर वह अपनी स्कूल एवं ट्यूशन की फीस भर सकेगी. यह कार्यक्रम पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल के सहयोग से संपन्न हुआ. शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में शाखा सचिव उषा चौधरी, रुचि बंसल, देवी अग्रवाल, रीना गोयल, रेणु अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल मौजूद थीं.

Share this News...