टाटा स्टील के विशेष विमान से भेजे गए नई दिल्ली
जमशेदपुर, 7 अप्रैल (रिपोर्टर): कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जापान सरकार ने अनुरोध पर टाटा स्टील के उपक्रम जमशेदपुर कंटीन्युअस एनीलिंग एंड प्रोसेस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जेसीएपीसीपीएल व निप्पोन में कायर्रत सात जापानियों को जिला प्रशासन ने दिए गए दिशानिर्देश के बाद स्वदेश भेज दिया है.
जेसीएपीसीपीएल व निपोन में सात जापानी करीब सात महीने से कार्यरत थे. देश में कोरोना वायरस को लेकर विदेश की सरकार भी अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रयासरत हैं. जापानी सरकार ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से कहा था कि जो भी नागरिक कार्यरत हैं उन्हें सुरक्षित स्वदेश भेज दिया जाए. जापानी नागरिकों को स्वदेश भेजने से पहले उनकी मेडिकल जांच करायी गई. मेडिकल जांच में सभी के फिट होने के बाद मंगलवार की दोपहर उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला उन्हें छोडऩे के लिए सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे. बताया जाता है कि सोनारी एयरपोर्ट से टाटा स्टील के विशेष विमान ने उनलोगों को नई दिल्ली भेजा गया. नई दिल्ली से जापान सरकार के भेजे गए विमान से उन्हें स्वदेश भेजा जाएगा. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन है. सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान भी स्थगित हैं. अभी वे लोग जमशेदपुर में ही रह रहे थे.