जमशेदपुर से आना-जाना करती है शिक्षिका, विद्यालय पहुंचती है देर से

रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर।
जमशेदपुर से आना-जाना करने की वजह से चक्रधरपुर प्रखंड की कोलचोकड़ा पंचायत के रूंगसाई प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका अक्सर देर से पहंुचती है। शुक्रवार को भी रूंगसाई प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रेखा एक्का देर से विद्यालय पहुंची। शिक्षिका के विद्यालय पहुंचने से पहले बच्चें पहुंच गए थे और विद्यालय में ताला लटका हुआ था। इसके बाद कुछ ग्रामीणों पर इसकी नजर पड़ी तो नाराजगी जतायी। साथ ही इसकी जानकारी पत्रकारों को भी दी। जब शुक्रवार को मामले की जांच के लिए ग्रामीणों से बात की गई तो मामला यह सामने आया कि शिक्षिका रेखा अक्सर सप्ताह में अधिकांश दिन देर से ही विद्यालय पहुंचती है। अक्सर आधा से एक घंटा देर से विद्यालय शिक्षिका विद्यालय आती है। इससे बच्चों के पठन-पाठन पर असर पड़ रहा है। वहीं शिक्षिका रेखा एक्का ने कहा कि उनका परिवार जमशेदपुर में रहता है इसके कारण उन्हें जमशेदपुर जाना पड़ता है। शुक्रवार को जमशेदपुर से चक्रधरपुर आने में उन्हें देर हो गई। इधर इस मामले में चक्रधरपुर के बीइइओ विजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शिक्षिका के देर से विद्यालय पहुंचने की मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। अगर शिक्षिका अक्सर देर से विद्यालय आती है तो उनपर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share this News...