जमशेदपुर कोरोना का पहला मरीज स्वास्थ्य हो के निकला

जमशेदपुर कोरोना का पहला मरीज स्वास्थ्य हो के निकला
पूर्वी जमशेदपुर जिला का पहला मरीज जो चाकुलिया से मिला था वो आज स्वास्थ्य हो कर TMH से जमशेदपुर उपायुक्त के मौजूदगी मे डिस्चार्ज किया गया। वह कोलकत्ता से अपने घर आये थी। पूर्वी सिंहभूम जिले की पहली कोरॉना पॉजिटिव चाकुलिया निवासी जो कोलकाता से शहर आयी थी, उनकी जांच के क्रम क्रम में पॉजिटिव पाया गया था. उनका इलाज टीएमएच में चला. आज ठीक होने के पश्चात जिला के उपायुक्त एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक द्वारा गुलदस्ता देकर उन्हें घर विदा किया गया.

Share this News...