जमशेदपुर :- छठे दिन जन सुविधा ट्रस्ट एवं जनमोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में सोनारी निर्मल बस्ती में मछुआ एवंम कालिंदी बस्ती स्थित सामुदायिक भवन के सामने बस्ती वासियों के लिए दोपहर का भोजन भात दाल सब्जी बनवाया गया एवं सैकड़ों बस्ती वासियों के बीच वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सरकार अमरनाथ श्रीवास्तव चुन्नू भूमिज गुरु पदों कालिंद्री विजय सिंह सरदार नरेश भगत गुड्डू निषाद महावीर मछुआ चंदन महतो सहित काफी संख्या में नव युवकों ने योगदान दिया।