जंगली हाथीयों ने हेरेमुली गांव में तोड़ा दो घर

रवि सेन
चांडिल: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के तिरुलडीह पंचायत के हेरेमुली गांव में शुक्रवार कि रात दस बजे झुंड से बिछड़े दो जंगली हाथियों ने जमकर आतंक मचाया. इस दौरान जंगली हाथियों ने सुरेंद्र तांती ओर सुखराम तंतुबाई के घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर डाला. वही घटना के समय घर के लोगो सो रहे थे. जो किसी तरह अपनी जान को बचाने में सफल हुए. वही इस घटना की सूचना मिलते ही तिरुलडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि तपन सिंह मुंडा पीड़ितों के घर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात कर मुआवाजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया. वही उन्होने वन विभाग से कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक गांव में हाथी भगाओ टीम का गठन किये जाने का मांग किया है और प्रत्येक गांव में फटाके और टॉर्च लाइट उपलब्ध कराने की मांग किया है.

Share this News...