रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चोगाटांढ, धुंधाडीह व बांधडीह में रविवार कि देर रात को आघे दर्जन जंगली हाथीयों का झुंड ने उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी का झुंड ने उत्पात मचाते हूए कय घरों दरवाजा व स्कूल का भी दरवाजा तोड़कर चावल व धानों को अपना आहार बनाया. चोगाटांढ में सुधीर महतो का घर, हाराधन महतो का चारदीवारी, नव प्राथमिक विद्यालय का खिङकी दरवाजा, धुंधाडीह में सुभो देवी, जीहुड़ देवी व बांधडीह में तारा गोप का घरों को तोड़कर घर में रखे धान व चावलों को अपना निवाला बनाया. वही हाथी द्वारा क्षतिग्रस्त कि सुचना मिलते ही मुखिया रामेश्वर उरांव ने सोमवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी से दुरभाष पर बात कर मुआवजा देने व हाथी को क्षेत्र से भगाने का मांग किया.