रवि सेन
चांडिल: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चौड़ा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. ताकि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक रख कर क्वॉरेंटाइन किया जाए. वैसे क्वॉरेंटाइन सेंटर में संबंधित पंचायत के एएनएम, पंचायत सचिव, स्वास्थ्य सहिया को तैनात किया गया है. वहीं देखरेख और मॉनिटरिंग का जिम्मा मुखिया को दिया गया है. बीडीओ गीरजा शंकर महतो ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सभी मुखिया को जिला प्रशासन ने आकस्मिकता निधि से दस हजार की राशि भी उपलब्ध कराई है. ताकि किसी भी आपात स्थिति में आर्थिक संकट नहीं हो. इसके अलावा होमगार्ड व चैकीदार को भी तैनात किया गया है ताकि कोई भी क्वॉरेंटाइन में रह रहा व्यक्ति भाग नहीं सके. उन्होने बताया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी को खाना और रहने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. आंगनबाड़ी सहिया को बाहर से आने वाले मजदूरों का डाटा तैयार करने के लिए कहा गया है.