चांडिल : खड़ी कार से पर्स, मोबाइल, अंगूठी व रुपये चोरी करने वाला कपाली का सद्दाम गिरफ्तार

 

चांडिल। थाना क्षेत्र फदलोगोड़ा काली मंदिर के समीप से पिछले 24 मई को एक खड़ी कार से पर्स, सोने की चेन, अंगूठा तथा रुपये चोरी करने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने कपाली के ताजनगर निवासी सद्दाम उर्फ लेफ्टी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया। बताया जाता है कि जमशेदपुर के मानगो के ओल्ड सुभाष कॉलोनी निवासी रविषेक कुमार ने चांडिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया था, जिसमें उसने बताया था कि नेशनल हाईवे पर फदलोगोड़ा काली मंदिर के समीप उसकी कार खड़ी थी। उसके कार में रखे पर्स की चोरी हो गई थी। बताया गया कि पर्स समेत उसमे रखे चेन, अंगूठी, मोबाइल, आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासबुक तथा नगद 13000 रुपये की चोरी की गई थी। पुलिस ने आज चांडिल थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में चोरी के घटना का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि फदलोगोड़ा काली मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें एक युवक द्वारा कार से पर्स निकालते हुए देखा गया। चोरी करने वाले युवक की पहचान करने के बाद कपाली के ताजनगर स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए सद्दाम उर्फ लेफ्टी ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूल कर लिया है। वहीं, पुलिस ने चोरी की गई पर्स, ओप्पो मोबाइल फोन तथा चार हजार रुपये नगद बरामद किया है। प्रेस वार्ता के बाद पुलिस ने सद्दाम उर्फ लेफ्टी को जेल भेज दिया। प्रेस वार्ता में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, चांडिल थाना प्रभारी अजित कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोगता आदि मौजूद थे।

Share this News...