चार पांच घंटे बिजली आपुर्ती से ईचागढ़ के लोग परेषान

रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में लोग विगत एक महीने से बिजली संकट से जुझ रहे है. क्षेत्र में लगातार दो दिन बाद तो कभी चार दिनों के बाद चार पांच घंटे बिजली आपूर्ति किया जा रहा है. वही क्षेत्र में बिजली आपुर्ती सही ठंग से नही होने से उमस भरे गर्मी और लाँकडाउन में घरों में कैद उपभोक्ताओं का जीना दुभर हो गया है. चार दिन बाद शुक्रवार को भी दिनभर लोग बिजली के लिए तरसते रहे. इस संबंध में जिप सदस्या पिंकी देवी ने कहा कि बिजली बिभाग नियमित बिजली देने में दायित्व का निर्वाह नही कर रहे हैं. बिजली बिभाग कि उदासीन रवैये से लोग परेशान है. उन्होंने कहा इस संबंध मे मुख्यमंत्री से नियमित बिजली आपूर्ति के लिए ठोस कदम उठाने का मांग किया जाएगा.

Share this News...