चाईबासा पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर बनाए हुए है, उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी : – इंद्रजीत महथा

*किसी प्रकार की सूचना देने या अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर-06582-259911/ 255164, मोबाइल नंबर-9297878404/ 9931422251 पर संपर्क करें या व्हाट्सएप नंबर – 9508243546 पर मैसेज करें।*
==========================

*पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत महथा के द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपील की गई है कि कोविड-19 से संबंधित किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला भड़काऊ संदेश और अप्रमाणिक जानकारी, फेक न्यूज़ इत्यादि सोशल मीडिया यथा फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप आदि में अपलोड/शेयर/ लाइक ना करें, जिससे लोकशांति एवं विधि-व्यवस्था भंग होने की संभावना हो। उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे सभी सोशल मीडिया उपयोग करने वाले लोगों के पोस्ट/ संदेश पर चाईबासा पुलिस की पैनी नजर है, और शांति व्यवस्था भंग करने वाली जानकारी शेयर करने वालों पर पुलिस के द्वारा आईटी एक्ट तथा आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।*

*पुलिस अधीक्षक के द्वारा जानकारी दी गई कि सोशल मीडिया में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले संदेश लिखने के आरोप में जिला अंतर्गत सदर, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर तथा किरीबुरू थाने में चार अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।* पुलिस अधीक्षक के द्वारा लोगों से अपील के क्रम में कहा गया कि किसी प्रकार की सूचना देने या अधिक जानकारी के लिए *जिला नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर-06582-259911/255164, मोबाइल नंबर-9297878404/9931422251 पर संपर्क करें या व्हाट्सएप नंबर – 9508243546 पर मैसेज करें।*
=========================
*कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:*
————————————————-
*डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर- 1950 / 8986607626*
————————————————–
*कंट्रोल रूम, CHC- 7479411489*
————————————————–
*झारखंड टोल फ्री नंबर- 104*
————————————————–
*राज्य कॉल सेंटर- 181 / (0651)2261368 / 9955837428*
————————————————–
*रांची, रिम्स कॉल सेंटर- (0651)2542700*
————————————————–
*राष्ट्रीय कॉल सेंटर- 011-23978046*
====================

Share this News...