रवि सेन
चांडिल : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में शनिवार काे ठंडी हवा चलने के साथ मध्यम दर्जा का बारिश हुई. फिर मौसम परिवर्तन ने लोगों को परेशान कर दिया. सुबह से जारी बारिश और तेज हवा से ठंड बढ़ गई है. कुछ ही देर की बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की भी समस्या उत्पन्न हो गई. इधर, मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी बारिश होने के आसार बने हुए हैं. तेज हवा व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. कय दिनों से हो रहे बुंदाबुंदी व सर्द मौसम से आलु व टमाटर की खेती में किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पङा.