चांडिल अनुमंडल क्षेत्र मे जनता करफ्यू पर घरों में बंद हुआ जिंदगी

रवि सेन
चांडिल: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में ईचागढ़, चांडिल, कुकङु व निमडीह प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अपील के मद्देनजर रविवार को पुरे क्षेत्र में जनता करफ्यू पर घरों में बंद हुआ लोगो का जिंदगी. एन एच 33 व 32 सङकों का स्थिति से लगा मानो क्षेत्र का जिन्दगी ठहर गया. ईचागढ़ प्रखंड के सिल्ली रांगामाटी सङक, डुमटांढ चैका सङक, मिलनचैक आदारडीह सङक सहित तिरुलडीह सङकों मे एक भी वाहन नजर नही आया. चांडिल बजार, गोलचक्कर, चैका मोड़, बानसा, उरमाल, मिलनचैक, टीकर, ईचागढ़, गौरांगकोचा, रूगङी बजार, डुमटांढ हाट, आदारडीह, रघुनाथपुर, चांडिल स्टेषन, चिलगु, आसनवनी, बानसा, फदलोगोड़ा, आदि जगहों में एक भी दुकान नही खुले. मिलनचैक के पेट्रोल पंप खुला रहा पर एक भी वाहन नजर नही आया. ग्रामिण क्षेत्र मे भी अधिकतर घरें बंद रहा. गांवों में भी दिन भर सन्नाटा पसरा रहा. कुल मिलाकर कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए प्रधानमंत्री द्वारा अपील जनता करफ्यू क्षेत्र मे शतप्रतिशत सफल रहा. इस दौरान कहीं भी पुलिस गस्ती भी नही देखा गया. स्वतः लोग दुकान आदि बंद रखकर जनता करफ्यू को सफल बनाया.

Share this News...