रवि सेन
चांडिल: श्री श्री बजरंग अखाड़ा चांडिल बाजार हॉटतोला की एक बैठक हनुमान मन्दिर प्रांगण में मंगलवार को अखाड़ा के लाइसेंसी महेश सिंह मुंडा की अध्यक्षता में किया गया.बैठक में पूर्व के कमिटी को भंगकर पुनः नए सिरे से कमिटी का चुनाव किया गया. जिसमे सर्वसम्मति से चन्दन वर्मा को तीसरी बार अध्यक्ष, भास्कर मिश्रा दूसरी बार को सचिव एंव कोषाध्यक्ष संजय दे को चुना गया इसके साथ ही उपाध्यक्ष नितीष दॅ, रामा नाग जबकि सहसचिव बोणु लायक को सर्वसम्मति से चुना गया. नए सिरे से कमिटी का गढ़न होने के बाद कमिटी के मार्गदर्शक एंव संरक्षक के रूप में माणिक रतन चक्रवर्ती, गुरुचरण किस्कु, शंकर मंडल, विवेकानंद दा और पप्पू वर्मा को चुना गया. बैठक में कमिटी गढ़न के बाद दो अप्रैल को होने वाले रामनवमी पूजा की तैयारी हेतु चर्चा किया गया जिसमे होम कलेक्शन, पूजा के दिन महाआरती एंव सामूहिक रूप से 108 बार हनुमान चालीसा का पाढ़, जुलुस किस तिथि को निकाली जायेगी उसपे चर्चा और हॉटतोला में सक्रिय सदस्यों की लिस्ट बना सदस्यता शुल्क का कोष तैयार करना साथ ही नए सदस्यों को जोड़ना आदि विषयो पे चर्चा किया गया. इसके बाद सभी कार्य के लिए अलग अलग जिम्मा देकर कार्य निर्वाह करने पर सहमति बनी और धूमधाम से अखाड़ा जुलुस निकालने की तैयारी करने एंव हर मंगलवार को कमिटी की बैठक रख सभी कार्य पर नजर रखने एंव सामूहिक प्रसाद वितरण करने पर सहमती बनी. चर्चा होने के बाद बैठक की समाप्ती की घोषणा उपाध्यक्ष नितीस दा के द्वारा किया गया इसके बाद पवनपुत्र हनुमान भगवान जी की प्रसाद चढाने के बाद सभी श्रद्धालुओं के बिच खीर वितरण किया गया. इस अवसर पर सूरज दे, राहुल नाग, छोटू प्रमाणिक, राकेश कुमार, रिंकू ठाकुर आदि उपस्थित थे.