चक्रधरपुर व आसपास क्षेत्र में मौसन ने बदली करवट, रूक-रूक हो रही है बारिश

रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
चक्रधरपुर में बुरूवार को मौसन ने करवट ली. सुबह से ही आसपास में बादल छाए हुए थे, जो दोपहर से बारिश बनकर बरसने लगे. दोपहर के समय आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई. इसके बाद रूक-रूककर हुई बारिश से क्षेत्र का मौसम पूरी तरह बदल गया. मौसम में ठंड महसून किया जा रहा है. हालांकि अचानक मौसन के करवट लेने और बारिश होने से लोगों का आम जनजीवम भी अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से कई ग्रामीण सड़कों का हाल भी खराब हो गया है.

Share this News...