रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के गौरांगकोचा में गुरूवार को लक्ष्मी मेडीकल का उद्घाटन राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव, बीडीओ सत्येन्द्र महतो, सीओ अभिषेक कुमार, मुखिया निताई उरांव ने संयुक्त रूप से फीता काट व नारियल फोङ कर किया. इस दौरान राजा साहब ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मरिजों को सुदुर ग्रामीण क्षेत्र मे भी चिकित्सा व दवा का सुविधा मिलेगा. उन्होने कहा लोगों को शहरों मे जाकर छोटे छोटे बीमारी का इलाज व दवा लेने नही जाना पङेगा. उन्होंने कहा गरीबों को जेनरिक दवा का भी लाभ दिया जाना चाहिए. मौके पर बीडीओ सत्येन्द्र महतो, सीओ अभिषेक कुमार, मुखिया निताई उरांव, राखोहरी सिंह मुंडा, उपमुखिया अमरनाथ यादव, दीनानाथ पटेल, सपन कुमार आदित्यदेव, पंकज आदित्यदेव, राकेष आदित्यदेव आदि उपस्थित थे.