रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
गुदरी प्रखंड के गुलीकेरा पंचायत अंतर्गत जाते ग्राम में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत माहथा, अपर उपायुक्त श्रीमती इंदु गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी -सह- जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्री एजाज़ अनवर, चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री नाथू सिंह मीणा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक श्री खुशेन्द्र सोनकेशरी, गुदरी प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुनील वर्मा,गुलीकेरा पंचायत के मुखिया श्री संजय समढ़,प्रमुख श्री सोमा रुगु सहित प्रखंड स्तर के पदाधिकारी/कर्मचारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि उक्त कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा राज्य में व्यक्ति आधारित सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के लंबित भुगतान, वेतन, मानदेय आदि मामलों का निष्पादन करते हुए राज्य/केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है।
******
*अगले तीन महीनों में चिन्हित सभी ग्रामों में कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन*
*****
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपने टीम के साथ गांव का भ्रमण करते हुए 59 ग्रामों की सूची जिला प्रशासन को सौंपी गई है,जहां पर आधारभूत एवं मूलभूत सुविधाओं की कमी है। उपायुक्त ने कहा कि आने वाले 3 महीनों में इन सभी ग्रामों में “आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम” का आयोजन करते हुए आमजनों को जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ पेंशन,राशन,आधार कार्ड आदि से आच्छादित करने का कार्य जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बुरुगुलीकेरा घटना से सबक लेते हुए जिला प्रशासन के द्वारा लगातार क्षेत्र के विकास हेतु कार्य किए जा रहे हैं, जल्द ही दूरसंचार कंपनियों से समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र में मोबाइल टावर की स्थापना की जाएगी जिससे लोगों को सूचना के आदान-प्रदान में काफी सहायता होगी। कार्यक्रम में उपायुक्त के द्वारा गंभीर बीमारी से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि पैसों की कमी के कारण जिला प्रशासन किसी भी व्यक्ति को अपने प्राण गंवाने नहीं देगा,आप सभी से अपील है कि गंभीर बीमारी से संबंधित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करवाने का प्रयास करें,जिला प्रशासन सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।
*****
*जिला पुलिस के द्वारा दो महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पुलिस मुख्यालय के माध्यम से गृह विभाग को भेजा जायेगा अनुशंसा*
******
पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत माहथा के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा जिला प्रशासन को सौपें गए 59 गांवों की सूची में से प्रथम गांव जाते में कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है।उन्होंने जिला प्रशासन का मुख्य कार्य क्षेत्र का विकास एवं आम जनों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध करवाना है और पुलिस प्रशासन इस कार्य में सुरक्षा प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर है। कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आपसी हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं कर सकता है इसके लिए हम सभी को आपस में बैठकर समस्याओं का निराकरण करना होगा।पुलिस के द्वारा लगातार ऐसे चिन्हित क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए शांति व्यवस्था बहाल करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के द्वारा क्षेत्र में प्रशासनिक पकड़ को मजबूत करने हेतु गोइलकेरा को पुलिस अनुमंडल बनाने के साथ-साथ दो अलग थाने स्थापित करने का अनुरोध पुलिस मुख्यालय के माध्यम से गृह विभाग को भेजा जाएगा।