भाजमो ने सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर, 22 जनवरी (रिपोर्टर) : भारतीय जनता मोर्चा के पश्चिम विस का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी तथा मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से मिला तथा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर एक मांगपत्र सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर अक्षेस से मांग रखी थी कि वर्तमान आबादी को ध्यान में रखते हुए कदमा, सोनारी, बिष्टुपुर तथा साकची में नये वेंडिंग जोन या बाजार का निर्माण कर सड़क किनारे लगनेवाले ठेला गुमटी आदि को वहां व्यवस्थित ढंग से लगावाया जाय. विशेष पदाधिकारी ने बताया कि नगर निगम नियमावली के अनुसार प्रत्येक क्षेत्र में 2 से 3 किलोमीटर पर एक वेंडिंग जोन का निर्माण किया जाना है. इस हेतु स्थल निरीक्षण का कार्य चल रहा है. बिष्टुपुर क्षेत्र में वेंडिंग जोन के लिए स्थल चयन कर लिया गया है. कदमा एवं सोनारी में भी स्थल चयन करने का कार्य जारी है.
प्रतिनिधिमंडल ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को मांगपत्र के माध्यम से उनके कार्यालय (गांधी मैदान) से मानगो चेपापुल तक के सड़क को अतिक्रमणमुक्त करने की भी कार्रवाई करने की मांग की गई. प्रतिनिधिमंडल में कुलविंदर सिंह पन्नु, धर्मेन्द्र प्रसाद, प्रवीण सिंह, राकेश सिंह, अरविंद महतो, संतोष भगत, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, किरण सिंह, शेषनाथ पाठक, साधना मिश्रा, जीतु पांडेय, समशेर सिंह, प्रकाश वर्मा, लाली दीक्षित, संटी रजक, टिंकु, कन्हैया ओझा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.