खरसावां में ”एक शाम शहीदो के नाम” कार्यक्रम नृत्य व संगीत से शहीदो को दी श्रद्वाजंलि, ए वतन ए जिला सोलह कलाओं से परिपूर्ण है-प्रवीन

खरसावां
खरसावां छऊ नृत्य कला केन्द्र में गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या प्रखंड प्रशासन एवं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध रोधी परिषद के सौजन्य से आयोजित एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए सरायकेला खरसावां जिला खेल अधिकारी प्रवीण कुमार, जिला मत्स्य अधिकारी प्रदीप कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने दीप जलाकर किया। वही अपने संबोधन में डीएसओ श्री कुमार ने कहा कि सोलह कलाओं से परिपूर्ण है सरायकेला-खरसावां। बच्चे देश का भविष्य है। हम सभी एक है, हम सभी एक रहेगे। इस दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के छात्रों ने ए मेरे वतन के लोगों….., ब्लू बेल्स इंग्लिश स्कूल खरसावां के छात्रों ने ए मेरे वतन के लोगों…., संदेशे आते है…., राजकीय कन्या विद्यालय खरसावां के कलाकारों ने सुजलाम सुकलाम….., प्राथमिक विधालय खमारडीह के छात्र छात्राओं ने मां तुझे सलाम……, अशोका इंटरनेशनल स्कूल खरसावां के छात्र छात्राओं ने तेरी मिट्टी मे…, राजकीय छऊ कला केंद्र शाखा खरसावां के कलाकारों ने एसो आलों ऐसो है….., झारखंड परंपराओ और संस्कृति आधारित शिकारी नृत्य,आदर्श मध्य विधालय खरसावां के छात्र छात्राओं के एक तेरा नाम है साचा…. आदि भव्य प्रस्तुति देकर दर्शकों देकर बीर शहीदो की सच्ची श्रद्वांजलि दी गई। साथ ही दर्शको की वाह वाही लूटा। इस दौरान मुख्य रूप से सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, उमेश सिंहदेव, मोहम्मद दिलदार, अनुप सिहदेव, मुसाहिद खान, पिनाकी रंजन, छोटराय किसकू, कामाख्या सांडगी, डोमनिक राज, शिव कुमार साह,
मंजु लता मिश्रा, उमा कुमारी नित्याशंकर नंद, सुदीप घोडाई, धिरतु लोहार, चन्द्र शेखर महान्ती आदि उपस्थित थे।
फोटो संख्या 3 एक शाम शहीदो के नाम कार्यक्रम का उदघाटन में डीएसओ, बीडीओ व अन्य।
फोटो संख्या 4 खरसावां के प्राथमिक वि0 खामारहीह के द्वारा प्रस्तुत करते मां तुझे सलाम गीत नृत्य करते कलाकार।
फोटो संख्या 5 खरसावां छाऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकार नृत्य प्रस्तुत करते।

Share this News...