रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर : खजाना खाली कह कर हेमंत सरकार राज्य की जनता से किये वादों से पीछे हटने का बहाना ढुंढ़ रही है. जो किसी हाल में नहीं चलेगा. चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री श्री सोरेन अपना घोषणा पत्र जारी कर राज्य व जनता की विकास के लिये अनेकों घोषणा की है. खजाना खाली का बहाना अब नहीं चलेगा. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा भगत सिंह चौक में एक सवाददादात सम्मेलन आयोजित कर कहा. उन्होंने कहा कि सारे टेंडर रद्द कर सरकार राज्य की विकास का पहिया को रोक दिया है. आजाद भारत में पहली बार किसी सरकार ने ऐसी बात कह रही है. जनता ने श्री सोरेन को खजाना का चाबी दिया है. सरकार खजाना कहां से भरे यह राज्य सरकार की जिम्मेवारी है. चुनाव के वक्त झामुमो ने चाईबासा, हजारीबाग और पलामू को उप राजधानी बनाने की घोषणा किया है. साथ ही पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत नौकरी में आरक्षण देने, सरकारी नौकरियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने, किसानों की कर्ज माफी,भूमि अधिकार कानून बनाने, महिलाओं को सरकारी नौकरी में प्रतिशत आरक्षण देने, दो साल के अंदर पांच लाख झारखंड के युवाओं को रोजगार देने, स्नातक व स्नात्तोकोतर बेरोजगारों को पांच हजार व सात हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देने, बीपीएल परिवार को तीन रूपये देकर आवास बनाने समेत अनेकों वादें हेमंत सरकार द्वारा की गयी है. अब उन वादों को पुरा करने का वक्त आ गया है. मार्च तक सरकार ने सभी योजना को ठप कर दिया है. नयी योजनाओं को चालू नहीं करने का आदेश दिया है. राज्य व जनहित के विकास पर ग्रहण लग गया है. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशुम गुरू शिबू सोरेने 1932 के खतियान को लागू करने का जोर दिया है. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री श्री सोरेन अपने पिता के बातों को भी तर्जी नहीं दे रहे है. श्री सोरेन को 1932 के खतियान को लागु कर देना चाहिये. श्री सोरेन चुनाव से पूर्व जनता व राज्य के विकास के लिये घोषणाओं की झड़ी लगा दिया. जब जनता मौका दिया तो हेमंत सरकार खजाना खाली का बहाना बना कर विकास को पुरी तरह ठप कर दिया है. जनता ने राज्य की विकास को लिये हेमंत के हाथों में कमान सौंपा. लेकिन हेमंत सरकार बहाना ढ़ुंढ़ रही है. यदि राज्य का विकास मुख्यमंत्री नहीं कर पा रहे है तो जनता को इस्तीफा मांगने का अधिकार है. रघुवर दास की सरकार में राज्य का चौतरफा विकास हुआ. अनेकों योजनाओं को लागू कर जनता को लाभ पहुंचाया गया. मुख्यमंत्री कृषि आर्शिवाद योजना के माध्यम से किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने का काम किया. उज्जवला योजना के तहत घर घर में गैंस कनेक्शन दिया गया. भाजपा सरकार ने गरीबों की कल्याण के लिये कई योजना चला कर विकास की गंगा बहा दी. खजाना खाली के नाम पर हेमंत सरकार बहाना नहीं बना कर खजना कहां से आयेगा, उसकी चिंता करे. और राज्य की त्वरित विकास में ध्यान दे. इस मौके पर भाजपा नेता ललित मोहन गिलुवा, पवन शंकर पांडेय ,रंजन भगेरिया,हरिओम अग्रवाल आदि मौजूद थे.