क्वार्टजाईट पत्थर के अवैध खनन एवं भंडारण पर खनन विभाग की बड़ी कारवाई

कमलपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन एवं भंडारण के मामले में तीन लोगों पर मामला दर्ज.
601 MT क्वार्टजाईट पत्थर ज़ब्त, कमलपुर थाने में जब्ती सूची सौंपी.

भारी मात्रा में क्वार्टजाईट पत्थर ज़ब्त, कोवाली थाना की सुरक्षा में रखा गया.
जमशेदपुर :- जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि जानमडीह एवं बुनू डीह के आसपास भारी मात्रा में क्वार्टजाईट पत्थर स्टॉक कर रखा गया है इसी के निशानदेही पर जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी, पोटका अंचल पदाधिकारी बालेश्वर राम, थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान, माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार, एएसआई गोविंदा उरांव के नेतृत्व में टीम द्वारा छापामारी की गई तत्पश्चात क्वार्टजाईट पत्थर के स्टाफ की मापी करते हुए क्वाली थाना के सुरक्षा में जप्त पत्थरों की सूची सौंपी गई._

__जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी ने बताया कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बुनू डीह में 328 एमटी एवं जानम डीह में 12095 सेफ्टी क्वार्टजाईट पत्थर को ज़ब्त किया गया_
_वहीं पटमदा के कमलपुर थाना अंतर्गत बारू बेड़ा फुटबॉल मैदान के समीप 569 एमटी एवं कुमीर के ग्राम प्रधान के घर के समीप 132 एमटी क्वार्टजाईट पत्थर जप्त किया गया बारू बेड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि गुड्डू सिंह, संतोष महतो, कृष्ण चंद्र मेकप आदि द्वारा अवैध खनन एवं भंडारण कराया जाता है इस मामले पर कमलपुर थाने में इन सभी के ऊपर अवैध खनन एवं भंडारण करने के मामले में मामला दर्ज कराया गया.
पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान में जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी, माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार, पटमदा अंचल अधिकारी आदि उपस्थित रहे. जिला खनन पदाधिकारी मोहम्मद नदीम सैफी ने बताया कि ज़ब्त खनिजों का ऑक्शन कर प्राप्त राजस्व को सरकारी खजाने में जमा कराया जाएगा._

Share this News...