शुक्ल ने सीएम को पत्र लिखकर दी जानकारी
जमशेदपुर : राज्य के कई जिलों में कोर्ट फी टिकट नहीं मिलने से न्यायिक कार्य बाधित हो रहा है. इससे अधिवक्ताओं के साथ-साथ मुवक्किलों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है. आज इस बावत झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर जानकारी दी. श्री शुक्ल ने लिखा है कि कई जिलों में जिला कोषागार से भी टिकट नही मिल रहे है जबकि जिला और अनुमंडल बार एसोसिएशन ने कोषागार अधिकारियो से कई बार कोर्ट फी टिकट की मांग की, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. श्री शुक्ल ने पत्र की प्रति राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को भी भेजा है. श्री शुक्ल ने कहा कि जल्द ही बार कौंसिल के सदस्य अधिवक्ताओं की समस्या पर झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलेंगे और उन्हें राज्य के अधिवक्ताओं की अन्य समस्याओं से अवगत करायेंगे और उसके समाधान की मांग करेंगे.
इसके अलावा झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य और चाईबासा के अधिवक्ता अनिल कुमार महतो के नेतृत्व में कोल्हान के अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल से भेंट की तथा उन्हें न्यायालय कार्य में हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया. श्री महतो के साथ नीमचन्द राम, देवाशीष ज्योतिषी, भीम सिंह कूदादा, केदार अग्रवाल, अशोक झा, एसपी महतो, दीपक मोहंती, एसके दास, पवन कुमार तिवारी, नीलेश प्रसाद, सुनिश पांडेय सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद थे.