जमशेदपुर :- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में सांसद श्री विद्युत वरण महतो, बहरागोड़ा विधायक श्री समीर महंती, घाटशिला विधायक श्री रामदास सोरेन, पोटका विधायक श्री संजीव सरदार, जुगसलाई विधायक श्री मंगल कालिंदी, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा जनप्रतिनिधियों को लॉक डाउन के दौरान आम लोगों की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में कितने स्थानों पर दीदी कीचेन के माध्यम से जरूरतमंदों गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। लॉक डाउन के दौरान लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी उपायुक्त द्वारा जनप्रतिनिधियों को दी गई। जिसमें मास्क और सैनिटाइजर का वितरण, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन, विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई। वही जनप्रतिनिधियों द्वारा दीदी किचन का शत प्रतिशत निरीक्षण सुनिश्चित कराने का आग्रह उपायुक्त से किया गया। वही बहरागोड़ा विधायक ने उपायुक्त को बताया कि आदिम जनजाति के परिवारों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है उन्होंने उपायुक्त से कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आदिम जनजाति परिवारों को चावल के साथ ही अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाए। वही उपायुक्त द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में निवास करने वाले वैसे लोग जो वर्तमान में अथवा लॉक डाउन के कारण अन्य जिलों में फंसे हुए हैं उससे संबंधित संपूर्ण जारी जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया। जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री से संबंधित दुकानों के खोलने से संबंधित अनुमति प्रदान करने का आग्रह उपायुक्त से किया गया। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा जनप्रतिनिधियों को बताया गया कि लॉक डाउन के दौरान लोगो को परेशानी ना हो इसके मद्देनजर खाद्य सामग्री से संबंधित दुकानों को खोलने का आदेश लॉक डाउन के दौरान दिया गया है। जिला परिषद की अध्यक्ष ने पशु चारा उपलब्ध कराने से संबंधित निवेदन उपायुक्त से किया, इस संबंध में उपायुक्त द्वारा उन्हें बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा बाजार समिति में अलग से पशु चारा के लिए दुकानें खोली गई हैं इसके अतिरिक्त सभी प्रखंडों में पशु चारा के लिए केंद्र बनाए गए हैं। आज के बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि यदि जिला में कोई कोरोना वायरस से संक्रमित पॉजिटिव पाया जाता है तो वैसी परिस्थिति में सरकार के निर्देशानुसार 3 किलोमीटर के कंटेंटमेंट एरिया में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीएमएफटी के फंड का इस्तेमाल किया जाएगा। आज के बैठक में वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री अनूप बिरथरे, अपर उपायुक्त,जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।