*◆ मुख्यालय शहर चाईबासा के आईटीआई मैदान स्थित रिसीविंग सेंटर में जिला प्रशासन ने कहा “वेलकम टू होम”*
*◆ अपने गृह जिला पहुंचने पर प्रसन्नाता जाहिर करते हुए छात्र-छात्राओं ने कहा- “थैंक्यू चीफ मिनिस्टर सर एंड डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन”*
*◆ विशेष ट्रेन के द्वारा राज्य के हटिया स्टेशन पहुंचे सभी छात्र-छात्राएं जिला प्रशासन के द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी के साथ देररात बस के द्वारा पहुंचे रिसीविंग सेंटर*
=========================
कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान अधिसूचित संपूर्ण तालाबंदी में राजस्थान के कोटा शहर में अध्ययनरत पश्चिमी सिंहभूम जिला के सभी नौनिहाल आज सुबह अपने-अपने गांव-घर पहुंच गए हैं, उक्त जानकारी पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल के द्वारा साझा किया गया है। उन्होंने बताया कि विगत 2 मई को विशेष ट्रेन के द्वारा राज्य के हटिया(राँची) स्टेशन पहुंचे जिले के छात्र-छात्राओं को नियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस बल के द्वारा एस्कॉर्ट करते हुए बस के माध्यम से सभी को देररात चाईबासा स्थित आईटीआई मैदान के रिसीविंग सेंटर तक लाया गया।
*स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी को भेजा गया अपने घर*
उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में वापस लौटे सभी छात्र छात्राओं का रिसीविंग सेंटर पर आवश्यक स्वास्थ्य जांच एवं स्क्रीनिंग तथा स्वास्थ विभाग का स्टांप लगा कर सभी का निबंधन करते हुए उन्हें उनके गृह प्रखंड मुख्यालय में वाहन के द्वारा भेजा गया, जहां से प्रखंड विकास पदाधिकारी के देखरेख में होम क्वारेंटाइन में रहने के नोटिस के साथ सभी नौनिहालों को उनके गांव-घर तक पहुंचाया गया है।
*स्वास्थ विभाग के द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः करें पालन*
उपायुक्त के द्वारा जिले में लौट रहे सभी श्रमिक तथा छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा गया है कि आप सभी लोग स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी होम क्वॉरेंटाइन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अक्षरशः पालन करें। किसी भी प्रकार का कोई भी शिकायत या सुझाव हो तो उसे आप अपने गांव के मुंडा, पंचायत के मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी अथवा जिले के हेल्पलाइन नंबर 1950 पर तत्काल साझा करें, प्रशासन आपके हर संभव मदद के लिए कृत संकल्पित है।
उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि कोटा से लौटे सभी छात्र-छात्राओं के प्राथमिक स्वास्थ जांच के दौरान वायरस संक्रमण का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि वापस लौटे 30 छात्र-छात्राओं में चक्रधरपुर प्रखंड के 16, सदर चाईबासा प्रखंड के 08, नोवामुंडी प्रखंड के 03, मनोहरपुर, सोनुआ तथा झींकपानी प्रखंड के 01-01 छात्र शामिल है।
=================
*कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:*
————————————————–
*डिस्ट्रिक्ट कॉल सेंटर- 8986607626*
————————————————–
*कंट्रोल रूम, CHC- 7479411489*
————————————————–
*झारखंड टोल फ्री नंबर- 104*
————————————————–
*राज्य कॉल सेंटर- (0651)2261368 / 9955837428*
————————————————–
*रांची, रिम्स कॉल सेंटर- (0651)2542700*
————————————————–
*राष्ट्रीय कॉल सेंटर- 011-23978046*
=========================