केबुल कम्पनी:बाड़ ही खा रहा खेत

जमशेदपुर 29 जून संवाददाता :गोलमुरी में इन्कैब (केबुल )कम्पनी का दु्र्भाग्य है कि जमशेदपुर में चाहे सत्ता हो या विरोधी दल सभी माहौल में इस को लूटने का ही षडयंत्र और साजिश रची जाती है.परसो रात चोरी और सिक्यूरिटी गार्डो के साथ मारपीट की घटना ने अभी वहां चल रही चोरियों का ही खुलासा करती है.पहले यह प्रचार किया गया कि पुलिस ने गार्डो को पीटकर घायल कर दिया है.छानबीन में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार खेत की सुरक्षा के लिये लगायी गयी बाड़ ही खेत को खा रही है .
थाना प्रभारी ने इस सम्बंध में लगातार भेजी जा रही रिर्पोटों का हवाला देते हुये पुलिस पर लगाये गये मारपीट सम्बंधी इल्जाम को गलत बताया .थाना प्रभारी ने कहा कि पिछले जनवरी से लेकर आज तक केबुल में जितनी घटनाएं हुयी सब के बारे में उन्होने अपनी रिपोर्ट सम्बधिंत जगहों पर भेजी है जिनसे कोई भी अनुमान लगा सकता है कि केबुल कम्पनी मेंं सुरक्षा व्यवस्था की आड़ में चोरी का धंधा कैसे चल रहा है और इसमें किन लोगों का हाथ है .
सोशल मीडिया पर भी केबुल में चलने वाली चोरियां पर तरह तरह के कमेन्ट चल रहे है.
ओबेडियंट सर्विसेज प्रा लि नामक सिक्यूरिटी एजेंसी के सुपरवाइजर अंगद महतो ने उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर पुलिस कर्मियो पर कम्पनी में घुसकर जानलेवा हमला व मारपीट करने की जांच कराकर थाना प्रभारी समेत अनेक पुलिस कर्मियों पर कारवायी करने की मांग की है.थाना प्रभारी ने इस सम्बंध मेंं पूछने पर कहा कि चोरी की घटना में अगर कहा जाये कि सिक्युरिटी वाले ही शामिल है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी .सिक्युरिटी वाले वर्दी में नही रहते ,मांगने पर मोबाईल नम्बर नही देते ,कोई घटना होने पर थाना को सूचना तक नहीं दी जाती .परसो भी हंगामा की सूचना उन्हे एक अन्य स्थानीय व्यक्ति राहुल कुमार तोमर ने दी तब वे दल बल के साथ वहां पहुंचे थे .वहां उन्होने देखा कि भीमा सिंह नामक सुरक्षा गार्ड का सर फटा हुआ है .भागते चोरों मेंं एक को पकड़ा गया लेकिन उनकी संख्या अधिक थी और वे राड आदि से हमला भी कर रहे थे .इस बीच वे मौका निकालकर भाग गये .पुलिस ने ही जख्मी भीमा सिंह को टीनप्लेट अस्पताल में उपचार कराया .सुरक्षा गार्ड पुलिस से व थाना से इतना बच बचाकर चलते है कि पिछले दिनों जनवरी में हुई आगजनी की घटना की रिपोर्ट तक थाना को नहीं दी.मार्च में वहां ट्रांसफर्मर में आग लगी उसकी भी सूचना पुलिस को अपने सूत्र से ही मिली थी और अगले दिन ही ट्रासंफर्मर में लगे कीमती उपकरण गायब पाये गये .पानी पाइप लाइन में भी चोरियां होती हंै जिसके चलते कालोनी के लोगों को असुविधा होती है .

Share this News...