रांची की टीम ने भी किया एमजीएम व सदर अस्पताल का निरीक्षण
जमशेदपुर: कोरोना महामारी के दौरान जो स्थिति बनी उसे देखते हुए अब केन्द्र व राज्य सरकार का स्वास्थ्य व्यवस्था पर खास फोकस रहेगा. इसी का नतीजा है कि स्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इस वर्ष दो लाख 32 हजार 846 करोड़ रुपए जिला स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत करने पर खर्च किया जाएगा. मंगलवार को नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम व रांची के स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीम ने एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया.
मंगलवार को नेशनल मेडिकल कमीशन की एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद ऐसा लग रहा है कि जल्द ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पीजी की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. मरीजों को नई चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी व नए-नए रिसर्च भी सामने आएंगे. रांची से आए स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने एमजीएम अस्पताल के साथ सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निरीक्षण के दौरान एक-एक बिन्दु की जानकारी ली व उन्हें नोट किया. यह टीम अपने-अपने क्षेत्रों की निरीक्षण कर 28 फरवरी तक स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव कमल किशोर सोन को रिपोर्ट जमा करेगी. उसके अधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डा. ए के लाल, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. ए बी के बाखला, डा. प्रभाकर भगत, डा. विमलेश कुमार आदि मौजूद थे.
—————————-
सदर अस्पताल में जल्द दूर होगी डॉक्टरों कमी
स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज ने कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी की समस्या दूर की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए बहाली प्रक्रिया चल रही है. सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से शिशु रोग विशेषज्ञ, फिज�