रवि सेन
चांडिल: ईचागढ प्रखंड के कुरूकतोपा गाँव मे रविवार को आदिवासी संथाल समाज की और से पांरपारिक तरीके से बाहा बोगा (पूजा) की गई. मौके पर गांव के नायक (पुजारी) मोडे मांझी ने श्रद्धा -भक्ति भाव से प्रकृति की पूजा की. पूजा के दौरान पुजारी ने सबसे पहले सखुआ और महुआ का फल और फूल, पहले मांराग बुरू को चढाया और ग्राम जाहेर आयो, मोडे तुरूई को फूल अर्पित कर पूजा अर्चना की सभी देवी देवताओ से सामूहिक रूप से ग्रामवासी की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. इसके अलावा आने वाले खेती बाडी के समय मे अच्छी बारिश होने की कामना किए और पूजा के पश्चात सभी महिला पुरूषो ने प्रसाद ग्रहण किया साथ मे नायके बाबा द्वारा सखुआ के फूल वितरण किया जिसमे सभी पुरूषो ने अपने कान मे सखुआ के फूल को लगाया और महिलाओ ने अपने जुडा पर सखुआ फूल को लगाया और शाम मे महिला-पुरूषो ने बाहा नृत्य कर नायके बाबा घर पंहुचाया गया. बाहा नृत्य प्रस्तुत आदिवासी खेरवाड रूसिका जियाड चाडरी के महिला पुरूषो के द्वारा किया. इस अवसर पर ईचागढ विधायक सबिता महतो, समाजसेवी सुधीर किस्कू, झामुमो नेता लालटू महतो, झाछामो जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, ग्राम प्रधान शंकर हेम्ब्रम, हलधर मार्डी, बुधराम हेम्ब्रम, शिकार हांसदा, गयाराम मार्डी, भाजान मांझी, मांरांग मांझी, सुधीर हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे.