सरायकेला खरसावां जिला पुलिस ने कल गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर डॉली परवीन को गिरफ्तार किया था, जिसे आज जिला पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया हैं, लंबे समय से सरायकेला जिला समेत कोल्हान के क्षेत्र में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार में शामिल ड्रग पेडलर डॉली के गिरफ्तारी को जिला पुलिस एक बड़े कामयाबी के रूप में भी देख रही है।
सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए सरायकेला एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर डॉली उर्फ़ बॉबी परवीन पर जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध ब्राउन शुगर बिक्री को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत 9 मामले दर्ज हैं , इधर डॉली परवीन और गिरोह द्वारा लगातार कोल्हान समेत पड़ोसी राज्य उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में भी ब्राउन शुगर की डीलिंग की जाती थी. कोल्हान क्षेत्र में ड्रग पेडलर डॉली ब्राउन शुगर के अवैध धंधे का संचालन कर रही थी, इसके बाद पुलिस को इसकी की तलाश थी ,लेकिन वह लगातार पुलिस को चकमा देकर बड़े ही आसानी से ब्राउन शुगर का गिरोह संचालित कर रही थी.
पूर्व में भी डॉली के गिरफ्तारी का हो चुका है विरोध
इससे पूर्व भी सरायकेला जिले के आदित्यपुर पुलिस द्वारा मुस्लिम बस्ती से संचालित ब्राउन शुगर कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाए जाने के दौरान डॉली परवीन को गिरफ्तार करने की लगातार कोशिशें की जा रही थी , लेकिन बस्ती के लोगों द्वारा ड्रग पेडलर डोली को लगातार बचाने का प्रयास किया जाता था नतीजतन पुलिस चाह कर भी इसे गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी , इधर 19 जुलाई को आदित्यपुर थाना प्रभारी सुषमा कुमारी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि डॉली एक बार फिर मुस्लिम बस्ती में शरण लिए हुए हैं , जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया.