रवि सेन
चांडिल: कुकड़ू प्रखंड सभागार में मंगलवार को ब्लाक रिसोर्स इम्प्लीमेंट यूनिट का बैठक बीसी अजय कुमार कि अध्यक्षता में किया गया. जिसमे तेजश्विनी प्रोजेक्ट में किया गए कार्य का समीक्षा किया गया. बीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक किये गए कार्य का समीक्षात्मक बैठक कर टीम सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया एवं आगे कार्य को बेहतर एवं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए रणनीति बने गयी. वही प्रखंड क्षेत्र में 14 वर्ष से 24 वर्ष तक कि किशोरियों एवं महिलाओं को सश्कातिकरण को लेकर कार्य में तेजी लेन एवं ड्राप आउट को चिन्हित कर उन्हें अपने योग्यता एवं रूचि के अनुसार सुविधा उपलब्ध करने के बिषय में रणनीति बनाई गयी. मौके पर प्रखंड समन्वयक अजय कुमार गोप, एफसी संतोष साहू, सुभाष महतो, सीसी उर्मिला महतो, काजल गोप, रीता महतो, जलेश्वरी सिंह सरदार, मालती देवी आदि उपस्थित थे.