रवि सेन
चांडिल: कुकङु प्रखंड कार्यालय मे मंगलवार को जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ प्रखंड आपुर्ति पदाधिकारी सिपाही राय ने बैठक किया. इस दौरान उन्होने लाँकडाउन के नियमों का पालन करने, सोशल डिस्टेंस बनाकर अनाज वितरण करने का निर्देष दीया. हांलाकि आपुर्ति कार्यालय मे पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया गया.