रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के काटघोरा में करोना वायरस से रोकथाम के लीए आदिवासी समाज द्वारा विघीवत मारांग बुरु जाहेर आयो ग्राम देवता का पुजा अर्चना किया. ग्राम देवता का पुजा नायके बाबा अजित टुडू पुजारी, गड़ेत ताड़ो माझी, व सुरेन नाथ सोरेन कि देखरेख मे किया गया. पुजा के दौरान आदिवासी समुदाय के लोग पारंपरिक परिघान व वेष भुषा मे नजर आए. पुजा के दौरान समाजिक दुरी का ख्याल रखा गया. वही ग्राम देवता के पुजा के बाद काटघोरा ग्राम को लॅाकडाउन कर दिया गया. इस दौरान मांझी हाड़ाम डा0 करमा किस्कु ने कहा कि करोना वायरस से लड़ने का हम सबका दायित्व है. उन्होने लोगो को सरकार द्वारा लगाए गए लॅाकडाउन का पुरे दायित्व के साथ पालन करने का अपिल किया. उन्होने कहा घर से नही निकलने एवं जरुरत पर निकलने से समाजिक दुरीयां बनाए रखने का अपिल किया.