रवि सेन
चांडिल : विश्व हिंदू परिषद के द्वारा रामनवमी पूजन के दिन दो अप्रैल को चांडिल अनुमंडल में होने वाले में राम महोत्सव सह बाइक रैली को नॉबेल कोरोना वायरस को देखते हुए प्रांतीय संगठन के अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. उक्त बातें शनिवार को विहीप द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में बजरंग दल विभाग संयोजक मिथिलेश महतो ने कही. उन्होंने कहा की केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे एवं प्रान्त मंत्री बीरेंद्र साहू के निर्देश पर अगले आदेश तक के लिए चांडिल अनुमंडल के चांडिल, कुकडु, झिमडी, बांसा सहित आदि जगहों पर होने वाले सभी बडे आयोजन को स्थगित किया जाता हैं.उन्होंने कहा कि नावेल कोरोना वायरस अंतरराष्ट्रीय महामारी का रूप ले चुकी है. जिला कोषाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने में प्रधानमंत्री के सभी प्रयासों का विश्व हिंदू परिषद समर्थन करता है. और 22 मार्च को होने वाले जनता कर्फ़्यू के दिन सभी सदस्य परिवार के साथ घरो में रहेंगे औऱ सभी सदस्य समाज जागरण में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर इस चुनौती का सामना करने में अपना योगदान दे. इस अबसर पर बजरंग दल जिला संयोजक उमाकांत महतो, विहीप प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो उपस्थित थे.