रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर।
चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चक्रधरपुर कराईकेला में कई स्थानों में लगेगा हाई मास्क लाइट । ताकि रात में आवाम को परेशान होना न पड़े । विधायक श्री उरांव ने बताया कि
बताया कि चक्रधरपुर के भगत सिंह चौक ,अर्जुन सिंह चौक(थाना रोड मोड़) इतवारी बाजार चौक भारत भवन चौक व कराईकेला
में हाई मास्क लाइट लगेगा साथ ही उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ साथ प्रशासन को भी परेशानी होती है।यह भी बताया कि प्रथम चरण में प्राथमिकता के आधार पर इन जगहों पर लगाया जाएगा।