*हताशा होकर ग्रामीण की हत्या कर रहे है नक्सली
*लोकडाउन
परिस्थिति में भी लोग अपने परिवार के लिए खाधान्न जुगाड़ कर रहे है
***
*वैसे लोग को भी नक्सली हत्या कर रहे है
****
ग्रामीणों का साथ मिला तो साँगाजाटा व सरजम बुरु में में स्थापित करेंगे पुलिस कैम्प
*******
साँगाजाटा व सरजम बुरु में पुलिस कैम्प कर ग्रामीणों को देंगे सुरक्षा
*****
एसपी इंद्रजीत महथा की रामगोपाल जेनासे खास बातचीत
रामगोपाल जेना
चक्रधरपूर/कुईड़ा
कुईडा में बीती रात नक्सलियों द्वारा सोनुआ प्रखण्ड के भालुरूँगी गांव के मुर्गा व बकरी कारोबारी की हत्या पर जिले के एसपी इंद्रजीत महथाने कहा कि जिलेके एसपी इन्द्रजीत महथा ने कहा कि नक्सली हताश होकर इस प्रकार की घटना को अंजाम दे रहे है ।उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति बर्षो से ये कारोबार कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। नक्सलियों के खिलाफ लागातार चल रहे करवाई व कुईडा में पुलिस पिकेट के कारण अब हताश होकर वे ग्रामीणों को मार है इसमें ये भी एक कारण है कि गांव भोले युवक युवतियों को नक्सली बहला फुसलाकर लेजातेहै अब ग्रामीण विरोध कर रहे है इससे भी हताशा होकर नक्सली ऐसे घटना को अंजाम दे रहेहै।
उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीणों का साथ मिला तो साँगाजाटा वे सरजम्बुरु में भी पुलिस पिकेट स्थापना कर ग्रामीणों को सुरक्षा व क्षेत्र का विकास में अहम कार्य की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि आज लोग नक्सल इलाके में जाकर ग्रामीणों के बीच खाधान्न का बितरण कर रहे है ऐसे विषम परिस्थिति में भी नक्सली जो गरीब आदमी अपने परिवार के लिए खाधान्न का जुगाड़कर रहा है वैसे लोग को भी नक्सली मार रहे है इससे यह बात उभर कर सामने आ रही है कि नक्सली हताशा होकर अपराध कर रहे है