एमजीएम की व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं।
इसी कड़ी में अस्पताल को सुव्यवस्थित करने हेतु विशेषज्ञों की 4 प्रकार की टीम तैयार की गई हैं।
टीम A: टीम स्वीकृत मानव संसाधन एवं कार्यरत बल की समीक्षा कर समुचित मानव संसाधन की उपलब्धता पर अपना मंतव्य देगी।उक्त समिति में NHM के मानव संसाधन और वित्त कोषांग के प्रतिनिधि रहेंगे।
टीम B: यह समिति आवश्यक आधारभूत संरचना और आवश्यक मरम्मती का समीक्षा कर मंतव्य देगी।इस टीम में NHM के आधारभूत संरचना एवं वित्त कोषांग के प्रतिनिधि रहेंगे।
टीम C : यह समिति अस्पताल की स्वच्छता एवं साफ सफाई की समीक्षा कर मंतव्य देगी।टीम में NHM के Quality Assurance Cell के प्रतिनिधि रहेंगे।
टीम D : यह समिति गत 2 वर्षों का Disease Burden Load का अध्ययन कर अपना मंतव्य देगी।इसमे NHM के IDSP Cell के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
समिति पूरे मामलों का अध्ययन करने के साथ ही अपेक्षित सुधार और वित्तिय भार का आंकलन कर प्रस्ताव भेजेंगी।
इसके अलावा जिला स्तर पर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के नेतृत्व में 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जो उपरोक्त चारों समिति को सहयोग करेगी और परामर्श देगी।
*11 सदस्यीय समिति इस प्रकार हैं*
1) उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम
2)डॉ ए के लाल, सरकारी चिकित्सक
3)डॉ शाहिद पॉल, सरकारी चिकित्सक
4)डॉ जी सी मांझी, सरकारी चिकित्सक
5)डॉ वीणा सिंह, सरकारी चिकित्सक
6)डॉ श्याम कु झा, सेवानिवृत्त सिविल सर्जन
7)डॉ सौरभ चौधरी, सदस्य, IMA
8)के धनंजय मिश्रा, महा प्रबंधक, जुस्को
9)कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग
10)निशांत कुणाल, अस्पताल प्रबंधक
11)प्रेमा मरांडी, क्वालिटी मैनेजर, सदर अस्पताल
*लंबित पड़ी सारी निवेदिता को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया*
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी ने तत्काल प्रभाव से सारे लंबित टेंडर को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
*स्टेट फार्मेसी कॉउंसिल के मनोनीत अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन प्रसाद वर्णवाल की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त*
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने स्टेट फार्मेसी कॉउंसिल के मनोनीत अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन प्रसाद वर्णवाल की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्देश दिया है।
साथ ही गैर सरकारी सदस्यों की सदस्यता भी समाप्त करने का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही नए अध्यक्ष के चुनावी संबंधित प्रक्रिया भी प्रारंभ करने का निर्देश दिए हैं।