कोरोना के मद्देनजर हेल्पलाइन नंबर जारी
जमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, झारखंड प्रदेश वैश्विक कोरोना महामारी के इस विकट परिस्थिति में सहायता हेतु जिलवार हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोई भी व्यक्ति इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. शैक्षणिक, परीक्षा संबंधित जानकारी, दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर, भोजन सामग्री, पानी आदि प्रत्येक शहर, क़स्बों में उपलब्ध कराने हेतु परिषद के कार्यकर्ता प्रयास करेंगे. सभी जिला में सेवा कार्य हेतु एक टीम की गठन किया गया है. जमशेदपुर में टीम की कमान परिषद के प्रदेश सह मंत्री बापन घोष (9304201302) और पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण में जिला सह संयोजक राजू महतो (9835140689) को सौंपा गया है. इसी तरह सरायकेला-खरसावां के लिये वकील बारिक (7488318443) व बिष्कंठ प्रधान (9798917274) एवं पश्चिम सिंहभूम हेतु शशिभूषण रजक (8092226667) तथा अभिमन्यु राउत (9304212067) का चयन किया गया है. राज्य के अन्य जिलों के लिये भी परिषद के कार्यकर्ताओं का चयन किया गया है. इस संबंध में बापन घोष ने बताया कि परिषध के सभी कार्यकर्ता अपने अपने पड़ोसी, परिचितों, सगे संबंधियों से कोरोना के टीका लगाने के लिए तथा सरकारी गाइडलाइन मानने का आग्रह करेंगे.