उलीडीह में हो समाज ने मनाया मागे पर्व

जमशेदपुर : मानगो उलीडीह में आदिवासी हो समुदाय का मागे पर्व मनाया गया. उलीडीह के दिउरी (पुजारी) राजा बिरुवा ने देशाउली (सरना स्थल) में पूजा अर्चना की. आदिवासी हो समाज युवा महासभा स्थानीय समिति के अध्यक्ष राय सिंह बिरुवा ने कहा कि मागे पर्व की भी अपनी आस्था एवं मान्यताएं है. हो समुदाय का मानना है कि जगत के सृष्टि सिंगबोंगा (इष्ट देव) ने की है. सिंगबोंगा ने ही प्रकृति का निर्माण किया है जिसमें धरती, जंगल, नदी, झरना, फल, फूल आदि का निर्माण किया है. इस मौके पर ग्राम दिऊरी राजा बिरूवा, संजय बिरूवा, कैलाश बिरूवा, सिंगराय हेब्ररोम, साधु बोदरा, रोशन, संजय हांसदा, संतोष कालुंडिया बृज मोहन दास, लक्ष्मी गोटसोरा, सरस्वती कोडन्केल, रिया सामड, काली चरण सामड, रायसिंग बिरूवा, दुर्गा चरण बारी आदि मौजूद थे.

Share this News...