*पूर्वी सिंहभूम जिले के बॉर्डर एरिया में 20 मार्च से कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं उसकी जांच संबंधी चेक नाका बनाने का निर्देश*
उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला ने वरीय पदाधिकारियों सहित टाटा मेन हॉस्पिटल, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल सहित सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट, RAF के मेडिकल ऑफिसर के साथ कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कोरोना वायरस से संक्रमित देश अथवा राज्य से आने वाले लोगों की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सीआरपीएफ और RAF के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले जवानों के लिए 15 दिनों तक Quarantine करने की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। वहीं पुलिस लाइन में पुलिस जवानों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने तथा कोरोना वायरस से संबंधित विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 19 मार्च को सुबह 10:30 बजे किया जाएगा। उपायुक्त द्वारा सभी अस्पताल के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं। आज की बैठक में मुख्य रूप से वरीय पुलिस अधीक्षक, अपर उपायुक्त, सिविल सर्जन, अपर जिला दंडाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।