उपायुक्त ने नगर निकाय एवं जुस्को को साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव के दिए निर्देश

राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर पूरे राज्य में लॉक डाउन का आदेश जारी किया गया है। वहीं साफ-सफाई और नियमित रूप से कीटनाशकों के छिड़काव के आदेश के आलोक में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा सभी नगर निकाय के पदाधिकारियों सहित जुस्को को नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। जुस्को में आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को लॉक डाउन से मुक्त रखा गया है जिससे आम-जनजीवन को आवश्यक सुविधा नियमित रूप से प्राप्त होता रहे। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन के आदेश में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति को मुक्त रखा गया है।

Share this News...